पुलिस ने खेत में मवेशी चराने को लेकर विवाद बता रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में दबंगई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके का है। जहां दबंगों ने खेत में काम कर रहे महिला समेत तीन लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी ने बताया कि गांव के ही दबंग के द्वारा अक्सर खेतों में खेती करने से भी रोका जाता है अगर कोई का विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है।
आज भी एक महिला जब खेतों में काम कर रही थी तो गांव के ही दबंग के द्वारा उसे काम करने से रोका गया विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़ भी करने का प्रयास किया। महिला जब खेतों में काम कर रही थी तो गांव के ही दबंग के द्वारा उसे जबरन पकड़कर खींचकर खेतों की तरफ ले जाया जा रहा था।
महिला के शोर मचाने पर जब लोगों ने बीच बचाव किया तो दबंगों ने तीन लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। वहीं इस संबंध में दीपनगर थाना पुलिस ने कहा कि खेत में मवेशी चराने को लेकर विवाद हुआ है, छेड़छाड़ की बात बेबुनियाद है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा