इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम और गढ़हरा के टीम प्रशिक्षक ऋषिकेश को किया गया मनेर में सम्मानित।
डीएनबी भारत डेस्क
कुछ नया और अलग करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती बल्कि इसके लिए जोश हिम्मत और सर्वोच्च विचार मन में विकसित करने पड़ते हैं। अगर सफल होना है तो निरंतर बड़ा और बेहतर सोचना होगा और खुद को साबित करने के लिए ईमानदारी से कोशिश करनी होगी। ऐसा ही कमाल मुगलसराय के एक युवा फुटबॉल खिलाड़ी चंदन यादव ने कर दिखाया है।
अंडर-17 फुटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। साथ ही 2023 में होने वाले एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई भी किया है। गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद फुटबॉल खिलाड़ी अपने ट्रेनर ऋषिकेश व विवेक के साथ सीधे मनेर बलुआ स्थित अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में पहुंचे। जहां पर उसने दो माह का बेहतर प्रशिक्षण लिया था।
वहीं समाजसेवी सह प्रमुख पति पिंटू यादव, समिति सदस्य धर्म भाई यादव, संतोष पासवान, धर्मेंद्र कुमार, जदयू नेता चंद्रकांत मिश्र, निदेशक सुमित प्रकाश, रितेश द्विवेदी, चुन्नू यादव ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों को पुष्प माला से स्वागत कर उत्साह बढ़ाया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा की युवाओं को अब चंदन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि गांव और देश का नाम रोशन हो सके।