महाप्रबंधक ने दानापुर मंडल के कारीसाथ-बिहिया, दरौली-जमानिया एवं धीना-सकलडीहा रेलखंड का निरीक्षण, डीडीयू जंक्शन स्थित वैगन केयर सेंटर का लिया जायजा

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा आज दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय के मध्य कारीसाथ-बिहिया, दरौली-जमानिया, धीना-सकलडीहा रेलखंड का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में महाप्रबंधक ने इस रेलखंड के रेलवे ट्रैक आदि पर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया। महाप्रबंधक द्वारा संरक्षा के प्रति अतिरिक्त सजगता एवं उल्लेखनीय कार्य प्रदर्शन पर दानापुर मंडल में कीमैन पद पर कार्यरत श्री सुरेश खरवार को सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात् महाप्रबंधक ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डाउन रिसीविंग यार्ड तथा यार्ड में स्थित वैगन केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के डाउन रिसीविंग यार्ड का गहन निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने वहां मालगाड़ी के वैगनों के परीक्षण कार्य, निर्माणाधीन भवन सहित एसएसई कक्ष, पाथवे व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद महाप्रबंधक द्वारा वैगन केयर सेंटर जाकर वहां वैगनों के मरम्मत एवं रख-रखाव कार्य सहित उपलब्ध मशीनों, उपकरणों, सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक ने वैगन केयर सेंटर में सीटीआरबी मरम्मत कार्यशाला का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर वैगन केयर सेंटर के सम्मेलन कक्ष में सेमिनार का आयोजन किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से प्रधान मुख्य इंजीनियर, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर तथा दानापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

#indianrail
Comments (0)
Add Comment