बरौनी, मोकामा, समस्तीपुर, दरभंगा स्टेशन पर यात्री सुविधा एवं संरक्षा का महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने लिया जायजा

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया दानापुर से दरभंगा तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण।

बरौनी, मोकामा, समस्तीपुर, दरभंगा स्टेशन पर यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जीएम हाजीपुर ने लिया जायजा।

डीएनबी भारत डेस्क 

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने दानापुर से दरभंगा तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बरौनी, मोकामा, समस्तीपुर, दरभंगा स्टेशन पर यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन निरीक्षण किया। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण का जायजा भी लिया।

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा मोकामा में इरकॉन के अधिकारियों के साथ राजेंद्र पुल के समानांतर निर्माणाधीन रेल पुल की प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने सिमरिया में प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा बरौनी में पूर्ण हुए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा बरौनी और बछवाड़ा के मध्य प्रस्तावित तीसरी लाईन के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण का भी निरीक्षण किया गया।

दरभंगा स्टेशन पर महाप्रबंधक ने क्रू लॉबी, पैनल, कैटरिंग स्टॉल, स्वच्छता आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने दरभंगा स्टेशन के निकट समपार संख्या 02 का भी जायजा किया। इसी क्रम में वे दरभंगा से मुहम्मदपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शीशो हॉल्ट पहुंचकर प्रस्तावित दरभंगा बायपास का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दानापुर, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्राधिकार में उपस्थित थे।

#gmhagipur
Comments (0)
Add Comment