दीपनगर थाना क्षेत्र के चकदिलावर की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के चकदिलावर गांव में अज्ञात चोरों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर 6 लाख की चोरी कर ली। घटना के संबंध में पीड़ित राकेश पासवान ने बताया कि वह रात में ड्यूटी करने के लिए अपने घर से बाहर गया हुआ था।
घर के सदस्यों को बंधक बनाकर चोरो ने महंगे जेवर बर्तन समेत छह लाख रुपए के ऊपर किया हाथ साफघर के सदस्यों को बंधक बनाकर चोरो ने महंगे जेवर बर्तन समेत छह लाख रुपए के ऊपर किया हाथ साफइसी का फायदा चोरों ने उठाते हुए घर में घुसकर घर से आना सदस्यों को बंद कर दिया और घर के अंदर लगभग 1 घंटे तक जमकर उत्पाद मचाया। चोरो ने इस दौरान नगदी समेत महंगे जेवर बर्तन समेत 6 लाख रुपए के समान को पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानवीन में कर रही है।वही दीपनगर थाना अध्यक्ष ने कहा कि घर में कोई भी सदस्य नहीं था।चोरी हुई है पर किसी को बंधक नहीं बनाया गया था।
डीएनबी भारत डेस्क