डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में सीपीआई के कॉमरेड के निधन के उपरांत अन्तिम दर्शन के लिए पहुंचे प्रतिनिधि व कार्यकर्ता। हर जोर ज़ुल्म के खिलाफ समाजिक, राजनीतिक अस्तर से गरिबों, सोशितों के लिए आवाज उठाने और आममांस को संगठित कर संघर्ष के लिए तैयार रहने वाले सीपीआई के 1974 से जिवन प्रयत्न कार्यकर्ता रहे काॅमरेड राम पवित्रर राय के निधन से वीरपुर सीपीआई अंचल के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
गरिबों के योद्धा राम पवित्रर राय के निधन की खबर सुनते ही वीरपुर सीपीआई अंचल प्रभारी काॅ प्रहलाद सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य सह बरौनी अंचल मंत्री अरविंद सिंह, वीरपुर सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश पासवान, पुर्व मुखिया चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, पुर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह,पंसस रिता चौरसिया,पुर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह,मोहम्मद अख्तर कौवाल,शाखा मंत्री अरूण राय, मोहम्मद कमाल, रामाशीष महतो, शंभू सहनी, सुरेश चौरसिया,
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट