गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी में लगी आग, ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

दलसिंहसराय एवं नाजीरगंज स्टेशन के बीच आनंद बिहार से जयनगर जा रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की Z3 बोगी में अचानक लगी आग।

दलसिंहसराय एवं नाजीरगंज स्टेशन के बीच आनंद बिहार से जयनगर जा रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की Z3 बोगी में अचानक लगी आग।

डीएनबी भारत डेस्क 

आनंद बिहार से जयनगर जा रही गाड़ी संख्या 12436 गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन में बरौनी बछवाड़ा दलसिंहसराय एवं नाजीरगंज रेल खण्ड के बीच एक बोगी में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना टीटीई, ट्रेन गार्ड और ड्राइवर को दी।

घटना की सूचना ट्रेन ड्राइवर के द्वारा अधिकारियों को दी गई एवं ड्राइवर ने ट्रेन को अविलंब रोक दिया। जिसके बाद डर से रेल यात्री बोगी से उतर कर इधर उधर भागने लगे वहीं स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीआरएम समस्तीपुर आलोक अग्रवाल राहत दल के साथ मौके पर पहुंच गए। हलांकी उक्त ट्रेन के बोगी में आग कैसे लगी फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं रेल उच्च अधिकारी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से जहां बड़ा हादसा टला वहीं रेल यात्री सहित सभी लोग ट्रेन ड्राइवर की तारीफ करने से नहीं चुक रहे हैं। वहीं मौके पर रेल विभाग की तकनीकी टीम पहुंचकर आनंद बिहार से जयनगर जा रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की Z3 बॉगी को अलग किया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

 

#indianrail