जब केन्द्र सरकार लोगों को मुद्दों से भटकाकर उनके लिए रोज नये नये शोषण के तरीके खोज रही है, ऐसे समय में सूर्यनारायण सिंह के अटल इरादों को आत्मसात करने की जरूरत है।
डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व सांसद सह भाकपा नेता सूर्य नारायण सिंह एयरफोर्स की नौकरी छोड़कर गरीबों और शोषित वर्गों की लड़ाई में शामिल हो गये थे। उन्होंने बेगूसराय जिले के सैकड़ों बेघर लोगों का घर बसाने के लिये भूमि संघर्ष आंदोलन चलाया। उक्त बातें गुरूवार को पूर्व सांसद सूर्यनारायण सिंह की 103 वीं जयंती समारोह के मौके पर उन्हें याद करते हुए भाकपा कार्यकर्ताओं ने कही।
भाकपा कार्यालय रामेश्वर भवन में आयोजित जयंती समारोह में वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा समय में सूर्यनारायण सिंह को याद करने और संघर्ष के लिए मजबूती से खड़ा होने की जरूरत है तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एआइएसएफ नेता मो हसमत उर्फ बालाजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब केन्द्र सरकार लोगों को मुद्दों से भटकाकर उनके लिए रोज नये नये शोषण के तरीके खोज रही है, ऐसे समय में सूर्यनारायण सिंह के अटल इरादों को आत्मसात करने की जरूरत है।
बेगूसराय तेघरा संवादाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट