गढ़हरा इंटर कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया एवं सुचारू रूप से पठन पाठन का कार्य जल्द होगा शुरू

बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निर्देश पर इंटर काॅलेज पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन से सोनपुर मंडल सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने ली जानकारी एवं डीआरएम सोनपुर से की बात।

बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निर्देश पर इंटर काॅलेज पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन से सोनपुर मंडल सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने ली जानकारी एवं डीआरएम सोनपुर से की बात।

डीएनबी भारत डेस्क 

गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज में नामांकन फार्म भड़ने के बाद छात्र छात्राओं का नामांकन नहीं लिए जाने की सूचना पर केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद के निर्देश पर रेल प्रतिनिधि सोनपुर मंडल सह भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज पहुंचकर नामांकन संबंधित समस्या पर इंटर कॉलेज के प्रबंधन से जानकारी ली और संबंधित विषय पर सोनपुर मंडल डीआरएम नीलमणि से बात किया।

इस संबंध में भाजपा नेता सह डीआरयूसीसी सदस्य केशव शाण्डिल्य ने कहा कि रेलवे इंटर काॅलेज गढ़हरा को विभाग द्वारा बंद किये जाने के आदेश को स्थानीय लोगों की मांग पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से रोका गया। एवं पुन: क्षेत्र के इस धरोहर इंटर कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने का रेल विभाग ने आदेश दिया। विभाग के इस आदेश के बाद स्थानीय लोग, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं काफी उत्साहित थे।

लेकिन जब नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर छात्र छात्राओं ने आवेदन किया। तो लगभग 60 छात्र छात्राओं का नामांकन के बाद फिर से नामांकन बंद कर दिया गया और यह कहा गया कि विभाग के आदेश के बाद ही नामांकन और पढ़ाई दोनों ही नये सत्र का चालू किया जाएगा। इस उहापोह की स्थिति के बाद ग्रामीण, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी ने बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को क्षेत्र के छात्र छात्राओं की इस शैक्षणिक समस्या से अवगत कराते हुए साकारात्मक पहल का आग्रह किया।

जिसके आलोक में रेल प्रतिनिधि श्री शाण्डिल्य ने इंटर कॉलेज गढ़हरा पहुंचकर कर विद्यालय प्रबंधन से वस्तुस्थिति की जानकारी ली एवं सोनपुर मंडल डीआरएम नीलमणि से बात की। और उन्होंने कहा कि रेल विभाग के वरीय पदाधिकारी ने संतोषजनक जवाब दिया है। बहुत जल्द विधिवत नामांकन और पठन पाठन का कार्य गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज में शुरू होगा।

साथ ही उन्होंने काॅलेज की सुविधा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस संबंध में इंटर कालेज गढ़हरा प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि इस महाविद्यालय का शैक्षणिक क्षेत्र में देश स्तर पर नाम था। वर्तमान में लगभग 450 से अधिक छात्र छात्राओं ने नये सत्र के लिए नामांकन किया है। जिसमें लगभग 63 नामांकन के बाद विभाग ने रोक लगा दी है। पुन: विभाग के आदेश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Begusarai