नवयुवक सरस्वती पूजा समिति किउल गांव के साथ गढ़हरा आसपास के क्षेत्र में छात्रों ने धूम-धाम से मनाया सरस्वती पूजा।
डीएनबी भारत डेस्क
नवयुवक सरस्वती पूजा समिति किउल गांव सहित गढ़हरा आसपास के क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के अलावा कई मुहल्लों में भी ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी।
वहीं ज्ञानोदय स्कूल के निकट एवं अन्य जगह पर सरस्वती पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाया गया है। सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों व युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गया। स्थानीय युवा रूपेश कुमार ने बताया कि मां सरस्वती के पूजन से शिक्षा एवं विद्या में नयी ऊर्जा का संचार होता है।
मां सरस्वती ज्ञान, विवेक, कला व साहित्य की देवी हैं। इनकी आराधना का उद्देश्य सद्गुणों को बढ़ावा व सार्थक सृजन करना है। सरस्वती पूजा के आयोजन में मुख्य रूप से पवन कुमार, साहिल कुमार, रूपेश कुमार, सुमित कुमार, मंजेश कुमार, अभिनव कुमार, अमित ठाकुर, गोलू कुमार सहित ग्रामीणों का काफी सहयोग रहा।