गर्भधारण होने की पता चलते ही गर्भवती महिलाएं एएनसी एवं पंजीयन कराएं – डॉ  संतोष कुमार झा

 

स्वास्थ्य केन्द्र में100 से अधिक गर्भवती माताओं की हुई एएनसी जांच, दी गई मुफ़्त दवा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बरौनी-गर्भधारण होने की पता चलते ही एएनसी एवं पंजीयन कराएं सभी गर्भवती महिलाएं। उक्त बातें शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 100 से अधिक गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर एएनसी जांच किया गया। इस संबंध जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान चार जांच अवश्य करना चाहिए। जिससे मां और बच्चे सम्भावित खतरों से बच सकते हैं।

वहीं चिकित्सा प्रभारी डा संतोष कुमार झा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की रक्त जांच में हेपेटाइटिस बी , एचआईबी , ब्लड शुगर , हॉमॉग्लिबिन , ब्लड प्रेशर , यूरिन , यूरिन कल्चर , यूरिन शुगर , आर ई,वजन , जच्चा के गर्भ में पल रहे बच्चे की धड़कन , गर्भवती महिलओं का धड़कन , प्लस , प्लस ओक्सीमीटर , टेम्प्रेचर , एनेमिया , ब्लड ग्रुप सहित प्रसव पूर्व की सभी प्रकार की जांच पूरी गोपनीयता के साथ चिकित्सकों एवं तकनीकी स्वास्थ कर्मियों तथा एएनएम द्वारा किया गया ।

डा झा ने बताया की जांचोप्रान्त सभी गर्भवती महिलाओं को आई एफ ए (आयरन ) एवं केल्सियम की गोली खुराक अनुसार दिया गया । तथा गर्भावस्था के दौरान व्रती जानें वाली सभी सावधानियों को उससे मिलने वाली लाभ का जिक्र करते हुए बताया । मां बच्चा स्वस्थ हो तो सब खुशियां पुरी। दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अन्तर होना चाहिए। वहीं कम समय के अन्तराल पर गर्भधारण पर होने वाली नुकसान पर विशेष चर्चा किया गया ।

साथ ही आयुष्मान भारत योजना सहित स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लानें , बीमारियों की पहचान लक्षण के आनें पर सहित किसी भी परिस्थितियों में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए ,संस्थागत प्रसव , सुरक्षित प्रसव , जनसंख्या स्थिरीकरण सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया सुविधाओं , राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी । शिविर में मुफ्त दवा , निरोध ,छाया का वितरण किया गया ।

मौके पर चिकित्सक डा कविता कुमारी, स्वास्थ प्रबन्धक संजय कुमार सिंह, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, लैव टेक्निशियन मनोज कुमार , आयुष्मान मित्र सुश्री रश्मि कुमारी, एसटीएस खुशबू कुमारी, जीएनएम अमिषा कुमारी, नितिन कुमार, एएनएम संगीता कुमारी, बीसीएम रानी कुमारी, जीएनएम,एएनएम, एएनएम आर पुजा कुमारी, अनुराधा कुमारी, खुशबू कुमारी सोनी कुमारी, कोमल कुमारी,डाटा एंट्री ऑपरेटर रामविनय कुमार,मो अमीन, सोनू कुमार 102 एम्बुलेंस टीम , आशा कार्यकर्ता ,गर्भवती महिलाएं  सहित अन्य उपस्थित थे।

 

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट