असफलता ही सफलता की कुंजी है, निराश हुए बगैर आगे बढ़ते रहें – आशा शर्मा

''असफलता ही सफलता की कुंजी है, इसलिए असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि हौसला बुलंद कर सफलता के मार्ग पर अग्रसर रहना चाहिए।"- आशा शर्मा

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखंड अंतर्गत गणपतौल स्थित वत्स साइंस क्लासेस द्वारा दीक्षांत सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अंजनी कुमार सिंह एवं मंच संचालन अनल रुणेश ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत शिवानी रानी एवं प्रियांशु प्रिया के स्वागत गान से हुई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा, एम एम रहमानी बीएड कॉलेज के प्राध्यापक डॉ आनंद कुमार एवं संस्था के पूर्व सहयोगी शिक्षक चांद उपस्थित रहे।

आशा शर्मा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं परीक्षा में बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया। डॉ आनंद ने बच्चों के शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षित होने के साथ-साथ एक इंसान बनें। शिक्षक चांद ने स्वागत एवं विदाई गान गाया। मनीष कुमार ने अपने छात्र जीवन की खट्टी मीठी यादें साझा की। अतिथियों ने स्वर्गीय बोढन बाबू के कृतित्व को याद दिलाया। इस मौके पर संस्था द्वारा आयोजित दसवीं की वार्षिक परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 45 बच्चों को सम्मानित किया गया, जिसमें आरती कुमारी 96.63% अंक प्राप्त कर संस्था टॉपर रहीं। कई बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में भाग लिया।

आपको बताते चलें कि बीएसईबी पटना द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में राज्य स्तर में अंग्रेजी विषय में प्रथम आने वाले आर्यन राज को डॉ आनंद सर ने सम्मानित किया। तदुपरान्त बीएसईबी पटना द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में विज्ञान विषय में जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली नाजिया रहमानी को आशा शर्मा ने सम्मानित किया। मौके पर संस्था के सभी शिक्षक दिवाकर मिश्रा, कृष्ण कुमार, रामप्रवेश कुमार, प्रीतम झा, राजवीर कुमार, सीमांत कुमार, अदिति प्रिया, मनीष कुमार साह एवं वर्ग-12वीं के छात्र छात्राएं निक्की राज निताशा, कुमारी मुस्कान, कोमल कुमारी, कुमकुम कुमारी, कशिश कुमारी, तौकिर आलम, गौरव कुमार, केशव कुमार, आयुष राज सचिन कुमार,चंद्रहास कुमार, विशाल कुमार, धीरज कुमार, विनीत सिंह उपस्थित रहें एवं सबों ने परीक्षा से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया। सभी सम्मानित अतिथिगणों एवं शिक्षकगणों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण 

BegusaraibiharBihar newsDNBDNB Bharat
Comments (0)
Add Comment