20 अगस्त को गढ़पुरा थानाक्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन

20 अगस्त को गढ़पुरा थानाक्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन

डीएनबी भारत डेस्क 

गढ़पुरा थाना पुलिस ने 20 अगस्त को हुए मनिकपुर यादव टोला के निकट लूट मामलें का उद्भेदन कर लिया है और लूटे गये मोटरसाईकिल, मोबाईल बरामद एवं घटना में अपराधकर्मियों द्वारा प्रयुक्त किया गया मोटरसाईकिल सहित 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार एवं 03 को किया गया निरूद्ध।

गढ़पुरा थानान्तर्गत राजेश कुमार दास पे०- रामविलास दास सा०-रजौर थाना-गढ़पुरा जिला-बेगूसराय द्वारा दिनांक 20.08.24 को बाबा हरिगिरी धाम गढ़पुरा मेला देखने जा रहे थे कि रास्ते में ग्राम मनिकपुर यादव टोला के निकट मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा राजेश कुमार दास के मोटरसाईकिल को रोकवाकर मारपीट करते हुए उनके स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को छीन लिया गया।

जिसके संबंध में वादी के लिखित आवेदन पर गढ़पुरा थाना कांड संख्या-97/24 दिनांक-21.08.24 धारा 309 (4) बी०एन०एस० के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में गढ़पुरा थाने की पुलिस टीम एवं जिला आसूचना इकाई के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए बीते रात्रि भगवानपुर थानान्तर्गत हण्डालपुर एवं दहिया गाँव से घटना में शामिल 03 युवको को पकड़ा गया एवं 01 युवक भाग गया।

पकड़ाये युवकों से पुछताछ करते हुए विधिवत तलाशी में लूट का मोबाईल बरामद किया गया जिसमें तीनों के द्वारा लूट की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी साथियों के नाम बताये तथा 01 युवक नितिश कुमार उम्र करीब-18 वर्ष पे०-विपिन सिंह सा०-कोरैय थाना-गढ़पुरा जिला-बेगूसराय के निशानदेही पर हसनपुर •

(समस्तीपुर) थानान्तर्गत खरैय गाँव से लूट का स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अन्य 02 अपराधकर्मी राहुल कुमार पे०-राजा राम पोद्दार एवं मो० इसराइल पे०-मो० मनीलाल धुनिया दोनों सा०-कोरैय थाना-गढ़पुरा जिला-बेगूसराय को उनके घर से पकड़ा गया। पुछताछ में इनके द्वारा भी लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल ललटुन यादव के पास रखने की बात बताये

तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईल को भी गढ़पुरा थानान्तर्गत हरखपुरा से बरामद किया गया। पकड़ाये 03 अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार एवं 03 युवको को निरूद्ध करते हुए बरामद लूट का मोबाईल, स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल (पल्सर) को विधिवत जप्त करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

#begusaraipolice