नालंदा में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के रहुई प्रखंड के उत्तरनामा पंचायत के मुखिया सरयुग प्रसाद सिन्हा के द्वारा पहल करते हुए मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर के शाम के 4:00 बजे तक मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल शिविर में उतरनामा पंचायत के सैकड़ों लोगों ने अपनी बीमारियों का मुफ्त में जांच करवाया और मुफ्त में दवा भी ली। इस दौरान उत्तरनामा पंचायत के मुखिया सरयुग प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हमारे पंचायत के ग्रामीणों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि अगर हमारा पंचायत स्वास्थ्य है तभी लोग स्वस्थ रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मेडिकल शिविर में आंख से जुड़े रोगों को छोड़कर बाकी सभी तरह के रोगों का जांच किया जा रहा है। महिलाओं से जुड़े रोगों के लिए इस मेडिकल शिविर में महिला डॉक्टर को भी बुलाया गया है। मुखिया ने कहा कि हमारे पंचायत में ऐसे कई निःसहाय लोग हैं जिनके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं है। ऐसे लोगों के पास पैसे के अभाव के कारण उनका सही तरीके से इलाज भी नहीं हो पाता है और वह इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए उतरनामा पंचायत में हमारे पहल पर मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया है। इस मेडिकल शिविर में लोगों का मुफ्त में मेडिकल चेकअप के साथ- साथ दवा भी मुफ्त में दी जा रही है। वहीं मुखिया के इस पहल से ग्रामीणों में काफी खुशी भी देखी जा रही है ग्रामीणों ने इस मुखिया के इस पल को खूब सराहा।

नालंदा से ऋषिकेश

biharDNBDNB Bharatmedical campNalanda
Comments (0)
Add Comment