डीएनबी भारत डेस्क
धनबाद जिला भाजपा एवं भाजयुमो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर धनबाद जिले के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में सप्ताहिक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत भाजपा युवा मोर्चा धनबाद महानगर अध्यक्ष अमलेश सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया।
रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हर व्यस्क व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इसका शारिरिक फायदा रक्तदान करने वाले व्यक्ति मिलता है एवं अपरोक्ष रूप से किसी के जीवन को बचाने में आपका सहयोग होता है। जो सबसे बड़ा पुण्य का काम है। विश्व के सबसे प्रभावी नेताओं में एक देश के लोकप्रिय, जनप्रिय प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन का यह सौभाग्यशाली अवसर जनता की सेवा के लिए समर्पित है।
बताते चलें की 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन था, जिसे पूरे देश के सभी राज्यों के जिले, प्रखण्ड और पंचायत एवं वार्ड स्तर पर भाजपा सांसद, विधायक, नेता, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सप्ताहिक सेवा पखवड़ा कार्यक्रम के रूप में पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं। इस दौरान अस्पतालमें मरीजों के बीच निशुल्क दवा, फल, कपड़ा वितरण के साथ मोहल्लों स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
वहीं धनबाद नगर निगम के पूर्व मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन भी धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया एवं सैकड़ों लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया। मौके पर धनबाद पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, नितिन भट्ट, रवि कुमार, संजय झा, तमाल राय, अजय त्रिवेदी, मिल्टन पार्थसारथी, मुकेश पांडेय, मौसम सिंह सहित भाजपा व भाजयुमो के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।