स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़। 500 मरीजों का हुआ इलाज। आईएमए व एलआईबी की ओर से लगा कैम्प
डीएनबी भारत डेस्क
आईएमए और लेट्स इंस्पायर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मध्य विद्यालय समसा, मंसूरचक में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के एक दर्जन चिकित्सकों ने 500 मरीजों का उपचार किया। सर्वप्रथम आईएमए अध्यक्ष डॉ ए के राय, डॉ आर बी राय, एलआईबी के जिला प्रभारी प्रभाकर कुमार राय, फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, स्थानीय मुखिया दिनेश राय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कैम्प का उद्घाटन किया।
मौके पर प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि आईपीएस विकास वैभव जी के प्रेरणा से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। प्रत्येक महीने एक प्रखंड में स्वास्थ्य शिविर करने का निर्णय है। डा ए के राय ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर यह सेवा है। आईपीएस विकास वैभव जी को धन्यवाद देते की ऐसे प्रस्ताव उनके तरफ से आया है। डॉ राय ने कहा कि अभियान को आगे बढ़ाने में प्रभाकर जी का बड़ा योगदान है और आज इनका जन्म दिन भी है ऐसे बड़ा सेवा का अवसर क्या होगा।
शिविर में जिले के चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ए के राय, न्यूरो सर्जन डॉ संजय ईश्वर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शशि भूषण प्रसाद सिंह, फिजिशियन डॉ आर बी राय, सर्जन डॉ प्रकाश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शिवम आनंद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनामिका, दंत चिकित्सक सुमित कुमार आदि स्वास्थ्य शिविर में 500 मरीजों का उपचार किया। इस अवसर पर स्वागत संबोधन अमिय कश्यप ने किया । इस अवसर पर वयवस्था में एलआईबी के जिला संयोजक ब्रजेश कुमार, सुमन चौधरी, नंदन कुमार भोला, अमित गुप्ता, ऋषिकेश, केदार नाथ दत्त झा, संजीत ठाकुर, शिक्षिका पूनम देवी, राजीव चौधरी, प्रवीण कुमार, सुशील, अभिजीत मिश्रा, सुमित सुमन, रौशन कुमार नीतीश बिहारी आदि उपस्थित थे।
मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण