मुखिया ने कहा कि मैं मुखिया बनने से पूर्व लगातार 15 वर्षों से ठंढ से बचाव के लिए गरीबों के बीच कंबल देता आ रहा हूँ ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के मंसुचक प्रखंड क्षेत्र के समसा -1 पंचायत के मुखिया डॉ दिनेश कुमार राय ने अपने आवास पर गरीब, निःसहाय व दिव्यांग व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया । वितंरण के दौरान पंचायत के सभी वार्डों से चयनित चार सौ लोगों को कंबल दिया गया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि मैं मुखिया बनने से पूर्व लगातार 15 वर्षों से ठंढ से बचाव के लिए गरीबों के बीच कंबल देता आ रहा हूँ ।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार सरकार ने षष्ठम राज्य वित्त आयोग के नागरिक सेवाएं मद में ग्राम पंचायत को उपलब्ध राशि से कंबल खरीदकर लोगों के बीच बांटने का निर्देश जारी किया है और उन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए आज पंचायत के गरीब व निःसहाय लोगों को कंबल प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को सही डंग से लाभूक तक पहुंचाना मेरा काम है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की सेवा कर मुझे खुशी मिलती है।
एक दिव्यांग भगवानपुर प्रखंड के बनवारीपुर पंचायत के मननपुर गांव वार्ड नंबर -8 निवासी प्रेम कुमार इस उमीद से मुखिया के पास आया था कि मुझे उस मुखिया के पास ठंड से बचने के लिए कंबल जरूर मिलेगा और मुखिया ने उसे निराश नही होने दिया और उन्हें भी एक कंबल दिया। सभी लोग इस स्वभाव को देखते ही मुखिया की प्रशंसा करने लगे। मौके पर उप मुखिया ममता कुमारी, वार्ड सदस्य, संजय राय, चंदन,पिन्टू , जरीना खातुन सहित अन्य मौजूद थे।
बेगूसराय मंसूरचक संवादाता आशीष भूषण