बिहारशरीफ में नगर निकाय चुनाव से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया फ्लेग मार्च

दुसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएसपी डाॅ शिबली नोमानी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लेग मार्च।

दुसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएसपी डाॅ शिबली नोमानी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लेग मार्च।

डीएनबी भारत डेस्क 

आगामी 28 दिसंबर को होने वाले दुसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में लगातार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी के नेतृत्व में लहेरी थानाध्यक्ष, सोहसराय थानाध्यक्ष, दीपनगर थानाध्यक्ष, बिहार थानाध्यक्ष सहित अन्य सुरक्षा बलों के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस फ्लैग मार्च के दौरान मोगलकुआं इलाके में छापेमारी की गई। मोगल कुआं न्यू रहुई रोड में सदर डीएसपी ने खुद कई दिनों से चल रहा है मैंखानों में छापेमारी की। इस दौरान दो ताड़ी पीने वाले को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा कई लीटर ताड़ी को भी नष्ट किया गया। वहीं इस संबंध में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर ही यह कार्रवाई की जा रही है ताकि नशेड़ी और अपराधियों पर मतदान के दौरान अंकुश लगाया जा सके वहीं इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

Nalanda
Comments (0)
Add Comment