लातेहार, बरवाडीह एवं कोडरमा स्टेशनों पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने लिया निर्णय।

 

डीएनबी भारत डेस्क 

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद मंडल के लातेहार स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों, बरवाडीह स्टेशन पर 02 जोड़ी एवं कोडरमा स्टेशन पर 01 जोड़ी ट्रेनों का दिनांक 10.10.2022 से प्रायौगिक तौर पर अगले छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। उक्त संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने विभागीय जानकारी दी।

1. दिनांक 10.10.2022 से हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 18.08 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 18.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

2. दिनांक 11.10.2022 से आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13.44 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 13.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

3. दिनांक 10.10.2022 से हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 21.56 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 21.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

4. दिनांक 12.10.2022 से भोपाल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल -हावड़ा एक्सप्रेस 03.45 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 03.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

5. दिनांक 09.10.2022 से सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस 00.32 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 00.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

6. दिनांक 10.10.2022 से बनारस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 22.44 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 22.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

7. दिनांक 10.10.2022 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 19.35 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 19.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

8. दिनांक 11.10.2022 से सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 07.24 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 07.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

9. दिनांक 10.10.2022 से बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 23.53 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 23.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

10. दिनांक 11.10.2022 से पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 04.17 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 04.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

11. दिनांक 10.10.2022 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 20.07 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 20.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

12. दिनांक 11.10.2022 से सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 06.35 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 06.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

13. दिनांक 08.10.2022 से गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस 06.24 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 06.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

14. दिनांक 10.10.2022 से हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस 04.25 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 04.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Comments (0)
Add Comment