हावड़ा-रक्सौल एवं पटना-अहमदाबाद के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

रेल यात्री की सुविधा को लेकर रेल विभाग ने लिया फैसला

रेल यात्री की सुविधा को लेकर रेल विभाग ने लिया फैसला

होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है । इनमें से 16 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी है। इसी कड़ी में हावड़ा-रक्सौल तथा पटना-अहमदाबाद के मध्य एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन निम्नानुसार किया जाएगा-

गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल-  गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 04 मार्च को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 05 मार्च  को रक्सौल से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी ।

गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल-  गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल अहमदाबाद से 06 मार्च को 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.05 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल 07 मार्च को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 09 मार्च को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद और पटना के मध्य नाडियाड, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, काशगंज, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर, आरा, दानापुर एवं अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

#indianrail
Comments (0)
Add Comment