स्नातक प्रथम खंड में नामांकन से वंचित छात्रों के लिए जिले के सांसद व विधायकों के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया।
डीएनबी भारत डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई की बैठक एपीएसएम कॉलेज बरौनी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज मंत्री अभिषेक कुमार एवं संचालन नगर सह मंत्री जितेंद्र कुमार ने किया। बैठक में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन से वंचित छात्रों के लिए जिले के सांसद व विधायकों के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सह एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में नामांकन अंतिम चरणों पर है और छात्र स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लगातार विद्यार्थी परिषद आंदोलन कर रही है। साथ ही बेगूसराय के विधायक और सांसदों से स्नातक प्रथम खंड में सीट बढ़ोतरी के लिए प्रयास करने का आग्रह कर रही है।
लेकिन बेगूसराय के सांसद और विधायकों के उदासीन रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। महामहिम राज्यपाल महोदय से लगातार विद्यार्थी परिषद और छात्रसंघ सीट बढ़ोतरी के लिए मांग कर रही है। लेकिन कहीं से कोई उम्मीद की किरण नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा क्षेत्र के सांसद एवं विधायकों ने सीट बढ़ोतरी के पहल के लिए सदन एवं कुलपति को आजतक एक पत्र लिखना भी मुनासिब नहीं समझा।
ऐसे लापरवाह जनप्रतिनिधियों के कारण एक छात्रा सड़क पर भटकने को मजबूर हैं इसीलिए विद्यार्थी परिषद ने निर्णय लिया है कि जिले के सांसद और विधायकों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी। मौके पर सोनू कुमार, अजय कुमार, आलोक कुमार, रवि कुमार, स्वराज एवं दर्जनों छात्र मौजूद थे।