डीएनबी भारत डेस्क
बिहारशरीफ के पुलपर इलाके में फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में नगर निगम के नगर आयुक्त, टैक्स दरोगा, कमेटी ऑर्गेनाइजर, सिटी मिशन मैनेजर का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि आए दिन नगर निगम द्वारा फुटपाथियों से नाजायज पैसा वसूला जा रहा है, सो सरासर गलत है। गलत इस तरह से है कि अभी तक बिहारशरीफ के फुटपाथियों को नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाकर नहीं दिया गया है।
बिहारशरीफ के फुटपाथियों को स्मार्ट सिटी, अतिक्रमण, सुंदरता के नाम पर हटाने का काम नगर निगम करती आ रही है। फुटपाथी दुकानदार चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि बिहारशरीफ के विकास में बाधक नहीं है। फिर भी फुटपाथियों को दोषी बनाकर नगर निगम द्वारा नाजायज चालान काटकर पैसा वसूलने का काम करते आ रही है। तत्काल नगर निगम इस पर रोक लगाएं।
ऋषिकेश