नालंदा में शांति बहाली को लेकर एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च, प्रशासन ने कहा …

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहारशरीफ में रामनवमी के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद शहर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में सेना और पुलिस बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है। सोमवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा सभी चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही साथ प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जो भी लोग गड़बड़ी करते पकड़े जाएं उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

हम आपको बता दें कि शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान रोड़े बाजी आगजनी फायरिंग की घटना घटी थी। उसके बाद गोली लगने से एक युवक की मौत हुई जबकि 2 लोग गोली लगने से जख्मी हो गए थे। उसके बाद शहर की स्थिति तनावपूर्ण हो गई प्रशासन का दावा है कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और मंगलवार तक आम जीवन पटरी पर आ जाएगी।

नालंदा से ऋषिकेश

biharBihar newsDNBDNB BharatNalanda