बेगूसराय के बछवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख ने किया झंडोत्तोलन ने नारेपुर मध्य विद्यालय के छात्रों ने…

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में 74वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख राधा देवी, बीआरसी कार्यालय में बीईओ निर्मला कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण, आदर्श मध्य विद्यालय नारेपुर में एचएम विशेश्वर पासवान, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजित कुमार, रेल जीआरपी थाना में थानाध्यक्ष शंकर राम, आरपीएफ पोस्ट परिसर में इन्स्पेक्टर प्रदीप यादव समेत विभिन्न पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ने झंडोतोलन किया।

गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। खासकर छात्र छात्राओं समेत बच्चो में काफी उत्साह देखा गया। वही आदर्श मध्य विद्यालय नारेपुर के छात्र छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर जुलूस निकालकर देश भक्ति के नारे के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया। साथ ही स्कूल के छात्र-छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत पर नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया। मौके पर इलाके के सैकड़ो जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार 

26 JanuarybachhwaraBegusaraibiharBihar newsDNBDNB Bharatrepublic day
Comments (0)
Add Comment