पाटलिपुत्र के भाजपा प्रत्याशी पर फायरिंग, बाल बाल बचे रामकृपाल यादव

डीएनबी भारत डेस्क 

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया। यूं तो राज्य में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया लेकिन देर शाम पाटलिपुत्र के सांसद और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की।

मामले में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल ने नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले को लेकर पटना के एसएसपी ने बताया कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने अपने काफिले पर फायरिंग की शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया है कि मसौढ़ी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने उनके काफिला पर फायरिंग की।

हालांकि घटना में किसी तरह की कोई हताहत की सूचना नहीं है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। एसएसपी ने बताया कि रामकृपाल यादव के ऊपर मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के तिनेरी गांव में शाम करीब 7:30 बजे के आसपास असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

#bjpbiharBihar newsDNBDNB BharatpatnaPatna newsPatna policeramkripal yadav