डीएनबी भारत डेस्क
बिहार की राजधानी पटना के एक रेलवे स्टेशन पर मारपीट और फायरिंग की घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया। मामला पटना के बिहटा रेलवे स्टेशन की है जहां तत्काल टिकट कटाने के विवाद में बदमाशों ने मारपीट और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना से स्टेशन पर मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर भागने लगे।
बताया जा रहा है कि बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने के लिए लोगों की लाइन लगी थी तभी दो व्यक्ति लाइन तोड़ कर पहले टिकट लेने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर फिर युवकों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। स्टेशन पर फायरिंग की आवाज सुनते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस और स्थानीय बिहटा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस घटना की तफ्तीश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुट गई है ताकि पता चल सके कि फायरिंग की घटना किस परिस्थिति में अंजाम दी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दबंगई दिखाने के लिए मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।