बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी, एक जख्मी

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद की वजह से जमकर गोलीबारी हुई जिसमें एक किशोर को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल किशोर का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर की है। घायल की पहचान मल्हीपुर निवासी नमन कुमार के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम श्रीनगर गांव के कुछ युवक तथा मल्हीपुर के युवक मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे इसी दौरान दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी क्रम में श्रीनगर गांव के युवक ने गोलीबारी शुरू कर दी। उसी वक्त घायल नमन कुमार दुकान से कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था और एक गोली नमन कुमार को लग गई। आनन-फानन में लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है तथा गोलीबारी करने वाले युवक की पहचान भी की जा रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

BegusaraibiharBihar newscrimeDNBDNB Bharatpolice
Comments (0)
Add Comment