डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के समस्तीपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक जेवर दुकान में लूटपाट की कोशिश की और फायरिंग भी की। घटना समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक की है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े नीम चौक स्थित जेवर दुकान में लूटपाट करने पहुंचे थे जहां लूटपाट का विरोध होने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अपराधियों की फायरिंग में एक रेडीमेड दुकानदार को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
वही लोगों की बढती भीड़ देख कर अपराधी मौके से भागने की कोशिश करने लगे जिसमें से लोगों ने तीन अपराधियों को पकड लिया और जम कर पिटाई कर दी। वहीँ दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की दो बाइक में आग भी लगा दी वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। लोगों ने सड़क पर जम कर हंगामा भी किया। घायल दुकानदार की पहचान अशरफ अली के रूप में की गई है।
समस्तीपुर से अनिल चौधरी