मुजफ्फरपुर में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के मुजफ्फरपुर में अचानक स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद यात्रियों के साथ ही अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी मुजफ्फरपुर आनंदविहार गरीब रथ की एसी बोगी के कपलिंग में आग लग गई। बताया जाता है कि ट्रेन 3 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन से आनंदविहार के लिए खुलने वाली थी लेकिन करीब डेढ़ बजे ही ट्रेन के कपलिंग में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग  लगते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए कप्लिंग को काटकर हटा दिया गया। इस दौरान ट्रेन की बोगी में धुआं घुस गया। जिसके बाद बोगी में मौजूद लोग निकलकर बाहर आ गए। प्लेटफॉर्म पर हड़कंप भी देखने को मिला. बाद में इस बोगी को हटाकर ट्रेन से अलग कर दिया गया। हालांकि इस घटना के बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन से निकलने में देरी हुई। आग को काबू करने में रेलवे कर्मचारियों को करीब 20 मिनट का समय लग गया।

biharBihar newsDNBDNB Bharatfire in trainmuzaffarpurmuzaffarpur stationrailrailway