बेगूसराय में घर में लगी आग, लोगों की तत्परता से टल गई बड़ी घटना

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में आये दिन अगलगी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी कड़ी में बेगूसराय में बुधवार की दोपहर आग लग गई जिसमें एक मजदूर का घर जल गया। हालांकि आग अभी विकराल रूप धारण करता तब तक ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना घटने से रुक गई। हालांकि जब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक पूरा घर जल गया जिसमें करीब लाखों रूपये की संपत्ति जल गई।

घटना बेगूसराय के बरौनी प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया 01 पंचायत के साव टोला की है। लोगों ने बताया कि साव टोला के मंगल साव के घर में अचानक आग लग गई। आग ने तुरंत विकराल रूप धारण किया तब तक किसी की नजर पड़ गई और उसने चिल्ला कर आसपास के लोगों को इकठ्ठा कर लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत समरसेबल पंप चला कर आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक लोगों ने आग को बुझा लिया था।

लोगों ने बताया कि अग्निकांड में घर और घर में रखे सामान जल कर राख हो गया। लोगों ने बताया कि पीड़ित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है और अब उसका सब कुछ जल गया तो उसके पास न रहने के लिए घर बचा ने खाने के लिए अन्न।

aagBegusaraiBegusarai newsbiharBihar newsfiresimariya