डीएनबी भारत डेस्क
शुक्रवार को सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह गांव स्थित एसके बीड़ी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में 10 लाख से अधिक के नुकसान की बात सामने आ रही है। हालांकि गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई कारीगर मौजूद नहीं था। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
आग की लपटें देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। भयावह रूप से लगी आग को देख किसी में आग बुझाने की हिम्मत नहीं हुई। हालांकि लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सिलाव थाना और अग्निशमन विभाग को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची चार दमकल की वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बीड़ी फैक्ट्री में तैयार 6 लाख 41 हजार बीड़ी के बंडल जलकर राख हो गए। इसके साथ ही फैक्ट्री में रखा कच्चा माल भी जल गया।
घटना को लेकर फैक्टी के मुंशी मो सलीम ने बताया कि भठ्ठी से निकली चिंगारी तैयार माल के सम्पर्क में आ गई। जिसके कारण आग लग गई। इस आगलगी से करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।