डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा में ग्रामीण क्लब दुलारपुर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य जूनियर बालक-बालिका वॉलीबॉल चैम्पियनशिप सह चयन प्रतियोगिता 2022 के फाइनल मैच में बालक वर्ग में समस्तीपुर की टीम ने भागलपुर को हराया जबकि बालिका वर्ग के मैच में मधुबनी की टीम ने बेगूसराय को पराजित कर जीत का परचम लहराया। रविवार को खेले गये फाइनल मैच में बालिका वर्ग के मैच में मधुबनी की टीम ने रोमांचकारी प्रदर्शन करते हुये बेगूसराय को 3-0 से पराजित कर विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया जबकि बालक वर्ग के मैच में समस्तीपुर की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में भागलपुर को 3-0 से हराकर जीत दर्ज किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच कप एवं अन्य पुरस्कार का वितरण किया।
मौके पर बरौनी रिफाइनरी मजदूर यूनियन के महासचिव रजनीश रंजन, बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नवलकिशोर कापरी, महिला आयोग की पूर्व सदस्या रीना चौधरी, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज, पूर्व विधायक ललन कुँवर, फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, भवेश भारद्वाज, तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार, दौलत कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, रंजन कुमार मेघन, अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे।
तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज