नुक्कर नाटक के माध्यम से मशरुम उत्पादन तकनीक एवं इसकी विशेषताएं, उन्नत पशुपालन एवं रोग प्रबंधन,फसल अवशेष प्रबंधन,हरा दाना मटर की खेती,मधुमख्खी पालन,जीरो टिलेज से गेहू की खेती,स्वरोजगार हेतू बकरी पालन समेत कोई फसल लगाने से पुर्व तैयारी,फसल में लगने वाले बीमारियों से बचाव समेत अन्य तरीके की जानकारी दी गयी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन,चमथा एक व् चमथा दो पंचायत में गुरूवार को रबी किसान चौपाल अभियान के तहत किसानो के बीच नुक्कर नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कर नाटक के माध्यम से किसानो को रवि खेती के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी दयानंद सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड़ के विभिन्न पंचायत में नुक्कर नाटक के माध्यम से किसानो को जागरुक करने के साथ साथ खेती के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होने बताया कि संगीता झा के नेतृत्व में बछवाड़ा के विभिन्न पंचायतो में नुक्कर नाटक के माध्यम से किसानो को जागरूक करते हुए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। नुक्कर नाटक के माध्यम से मशरुम उत्पादन तकनीक एवं इसकी विशेषताएं, उन्नत पशुपालन एवं रोग प्रबंधन,फसल अवशेष प्रबंधन,हरा दाना मटर की खेती,मधुमख्खी पालन,जीरो टिलेज से गेहू की खेती,स्वरोजगार हेतू बकरी पालन समेत कोई फसल लगाने से पुर्व तैयारी,फसल में लगने वाले बीमारियों से बचाव समेत अन्य तरीके की जानकारी दी गयी। साथ ही सरकार के द्वारा खेती में उपयोग होने वाले यंत्रो को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है और किस यंत्र पर कितना प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है इसकी जानकारी दी गयी। मौके पर अरविदं कुमार सिंह,ऋषि कुमार,विभेश कुमार,समेत भोला शर्मा,अमरनाथ राय,सुबोध कुमार,अमित कुमार,मनोज कुमार,राम कुमार चौधरी समेत आदि किसान मौजूद थे।
बेगूसराय,बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट