बेगूसराय मे फसल काटने का विरोध किया तो दबंगों ने खेत मालिक की जमकर पिटाई, घायल सदर अस्पताल में भर्ती

 

घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्तोली वॉर्ड नंबर पांच की है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे दबंगों की करतूत सामने आई है जहां दबंगों ने दुसरे के खेत मे लगीं फसल काटने का विरोध करने में खेत मालिक की जम कर पिटाई कर दी। घटना में घायल व्यक्ति का इलाज बेगूसराय से अस्पताल में कराया गया घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्तोली वॉर्ड नंबर पांच की है घायल की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्टोली वार्ड नंबर 5 के रहने वाले राम बहादुर महतो के पुत्र राजेश कुमार के रूप मे हुई है।

घटना में घायल राजेश कुमार ने बताया कि उनकी जमीन पर जनेर की फसल लगी हुई थी जिसे अगापुर के रहने वाले उनके ही गांव के लोगों के द्वारा जबरन काटा जा रहा था जिसका विरोध करने पर लाठी डंडे से उसे पिटाई की गई।

राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी दबंग किसके व्यक्ति है और अक्सर ऐसी घटना को जाम देते हैं इसके पहले भी उनकी फसल को काट लिया गया था जिसको लेकर मुकदमा भी हुआ था लेकिन बेल पर रिहा हुए इसके बाद एक बार फिर से उनके द्वारा उनकी फसल को काटा जा रहा था जिसका विरोध करने पर उन्हें लाठी डंडे से पिटाई की गई।

डीएनबी भारत डेस्क