डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक बार फिर एक किसान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ट्रांसफार्मर में लटकते हुए तार की चपेट में आने से किसान मजदूर सिकंदर यादव की मौत हो गई। घटना छौराही थाना क्षेत्र के पताही गांव की है। बताया जा रहा है कि बीती शाम सिकंदर यादव मजदूरी कर लौटने के बाद अपने खेत को देखने बहियार की ओर जा रहे थे तभी गांव में ही ट्रांसफार्मर के नजदीक बिजली का नंगा तार लटक रहा था और किसी तरह वह उसकी चपेट में आ गए जिससे वह बुरी तरह जलने लगे।
तत्पश्चात स्थानीय ग्रामीणों ने सूखे हुए बांस के सहारे उन्हें किसी तरह करंट की चपेट से बाहर निकाला और स्थानीय पीएचसी पर ले गए जहां से सिकंदर यादव की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही सिकंदर यादव की मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है। लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है जब बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को चुकाना पड़ा है। बल्कि कई ऐसे मामले जिले के अलग-अलग जगह से सामने आ चुकी हैं जहां करंट लगने से लोगों की मौत हुई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)