तेघड़ा में फ्लाईओवर के लिये आंदोलन तेज करने का लिया गयख निर्णय

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के शनिवार को आयोजित तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक में अनुमंडल मुख्यालय के अति व्यस्ततम तेघड़ा एनएच 28 चौक पर फ्लाईओवर बनाने की माँग को लेकर आंदोलन तेज करने का ऐलान किया गया। बैठक की अध्यक्षता तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुये तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के सचिव पवन ठाकुर ने कहा कि तेघड़ा एनएच 28 चौक अति व्यस्ततम चौक है जहाँ हमेशा सैकड़ों वाहनों एवं पैदल राहगीरों का आना जाना लगा रहता है।

ऐसी स्थिति में सड़क पार करना जोखिम भरा काम होता है। कई बार सड़क पार करते समय लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में यहाँ फ्लाईओवर का निर्माण अति आवश्यक है। अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों एवं सरकार को ज्ञापन सौंपकर इस चौक पर फ्लाईओवर अथवा गोलंबर बनाने की माँग की है किन्तु अब तक इस माँग को पूरा नहीं किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से फ्लाईओवर के निर्माण के लिये धरना प्रदर्शन सहित अन्य उचित माध्यम से आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डॉ0 उग्रनारायण पंडित, पत्रकार अशोक कुमार, कृष्णनंदन मिश्रा, पत्रकार अशोक कुमार ठाकुर, सरोज कुमार पासवान, रंधीर मिश्रा, डॉ0 मो0 शाहिद अकबरी, प्रमोद कुमार, विभेष सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट