क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जगदर इलेवन की टीम ने बीहट की टीम को हराकर कप पर जमाया कब्ज़ा

 

 

बीहट की ओर से बॉलिंग करते हुए विकास कुमार ने 3 ओवर में 29 रन देते हुए 3 विकेट झटक लिया।

डीएनबी भारत डेस्क

इंडियन ऑयल क्रिकेट क्लब लाल बाग बीहट द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जगदर इलेवन की टीम ने बीहट की टीम को ऑल आउट करते हुए 53 रन से फाइनल मैच जीत लिया। लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए जगदर इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जगदर की ओर से मो तौफीक ने 45 बॉल पर 87 रन का विशेष योगदान दिया।

वहीं बीहट की ओर से बॉलिंग करते हुए विकास कुमार ने 3 ओवर में 29 रन देते हुए 3 विकेट झटक लिया। रामप्रीत ने 4 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट हासिल किया। वहीं बल्लेबाजी करते हुए बीहट की टीम 20 ओवर में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बीहट की ओर से सोनू स्टार ने 27 बॉल पर 40 रन का योगदान दिया। मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार बीहट टीम के सुशांत कुमार और मैन आफ द मैच मो तौफीक कुमार को दिया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सोनू शंकर, डॉ कुन्दन कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, किसान मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी सुनील कुमार सिंह, अरुण प्रकाश, सेफ्टी मैनेजर हर्ल राजीव कुमार, अरुण प्रकाश, मुकेश कुमार, अजय कुमार सिंह, राम सुमरिन पासवान, ललन कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के राजेन्द्र कुमार टूना, राजू, मनीष, रजनीश, दीपक, रणधीर, मंगल, बुधो, एम्पायर कंचन कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सह वार्ड प्रतिनिधि दिलीप कुमार ने किया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट