डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गयी,इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि आगामी दस से 25 फरवरी तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा.
इसके अंतर्गत दो वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को एल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टिन की एकल खुराक दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह दवा दो वर्ष से कम के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को नहीं दिया जाना है,वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने प्रशिक्षण के दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षकों को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया.
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट