हाथ में अवैध हथियार के साथ युवक का फोटो वायरल, कई अपराधिक मामले हैं दर्ज

दहशत और अपने खौफ के लिए सोशल मीडिया पर लहरा रहे कट्टा। अवैध हथियार के साथ युवक ने का फोटो वायरल

दहशत और अपने खौफ के लिए सोशल मीडिया पर लहरा रहे कट्टा। अवैध हथियार के साथ युवक ने का फोटो वायरल

डीएनबी भारत डेस्क

हाथों में अवैध हथियार और मॉडल की तरह अलग अलग पोज में फोटो। दरअसल नालंदा में एक युवक का ऐसा ही कुछ फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फोटो में दिखाई देने वाला युवक बिंद थाना क्षेत्र के जखौर गांव निवासी स्व शत्रुधन ढाढी का पुत्र गोपाल कुमार है। इलाकों में अपनी दहशत कायम करने के लिए युवक आर्म्स के साथ अपना फोटो वायरल कर रहा है।

गोपाल के साथ इलाके के कई दागी युवक भी रहते हैं। ग्रामीणों की माने तो सभी के पास अवैध हथियार है। ग्रामीणों ने अनुसार यह गिरोह ग्रामीण इलाकों में फिलहाल छोटी–मोटी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है। लोगों का कहना है कि आजकल थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना में काफी वृद्धि हुई है संभव है कि सभी घटना में इसका हाथ हो। यह भी अफवाह है की बीती शनिवार जखौर गांव में अपना भय बनाने के लिए गोपाल ने आधा दर्जन से अधिक फायरिंग किया था।

हाथों में अवैध पिस्टल लिए गोपाल की तस्वीरें बिंद व इसके आस–पास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ग्रामीणों के अनुसार गोपाल के खिलाफ बिंद व इसके आस–पास के थाने में मारपीट, डराने धमकाने, लूटपाट को लेकर कई केस दर्ज है। युवक अपराधिक चरित्र का व्यक्ति है। इसपर अपराधिक मामले दर्ज है। लोगों की माने तो आश्विन पुर्णिमा के दिन जखौर में मां दूर्गा प्रतिमा विसर्जन पर मेला लगा था। मेला में रात्री को जखौर व सदरपुर गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग कर लोगों में दहशत पैदा कर दिया था। आमलोगों को हथियार दिखाकर दहशत फैलाना व अपराधिक घटना का अंजाम देता है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि इस पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस जांच कर रही हैं।

नालंदा से ऋषिकेश

armsbiharcrimeDNBDNB Bharatillegal armspolice
Comments (0)
Add Comment