विगत एक वर्ष में अरबा, कादराबाद, रुदौली, बछवाड़ा, रानी एक, रानी दो तथा गोधना पंचायत में आदमखोर कुत्तों ने आठ लोगों को जान से मार दिया और करीब तीन दर्जन लोगों को घायल कर दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बहियार में कुत्तो का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है आदमखोर कुत्तो के द्वारा लगातार आम लोगो पर हमला कर अपना शिकार बना रहे है। सोमवार को एक बार फिर रूदौली पंचायत के बहियार में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दो महिला को गंभीर रुप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से दोनो घायल महिला को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा दोनों घायल महिला का ईलाज किया जा रहा है । घायल महिला की पहचान रूदौली पंचायत के भरौल गांव निवासी संतोष महतो कि 32 वर्षीय पत्नी सीमा देवी व रूदौली पंचायत के रूदौली गांव निवासी नरेश शर्मा की 47 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि रुदौली पंचायत के भरौल गांव के बहियार स्थित खेत में उक्त महिला अपने खेत में काम कर रहे अपने पुत्र को देखने गयी थी। खेत जाने के दौरान फसल में छुपकर बैठा आदमखोर कुत्तों के झुंड ने पीछे से हमला कर दिया। पीड़ित महिला के द्वारा चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के खेत में काम कर रहे मजदुर किसानो ने लाठी डंडा लेकर आवारा कुत्तों को भगाते हुए महिला की जान बचायी। वही भरौल गांव निवासी ने बताया कि भरौल गांव निवासी पीड़ित महिला अपने खेत देखने के लिए बहियार गयी थी, रास्ते में ही बगल के खेतो में लगा फसल में छुपकर बैठा आदमखोर कुत्तों के झुंड ने पीछे से हमला कर दिया। पीड़ित महिला द्वारा हल्ला करने पर आस पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना स्थल पहुंचकर किसी तरह आवारा कुत्तों से पीड़ित महिला की जान बचायी। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। बताते चले कि विगत तीन दिनों में आवारा कुत्तों के झुंड ने चार महिलाओं को अपना शिकार बनाया,जिसमें एक महिला की मौत ईलाज के दौरान हो गयी। ग्रामीणो ने बताया कि विगत एक वर्ष में अरबा, कादराबाद, रुदौली, बछवाड़ा, रानी एक, रानी दो तथा गोधना पंचायत में आदमखोर कुत्तों ने आठ लोगों को जान से मार दिया और करीब तीन दर्जन लोगों को घायल कर दिया। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि कुत्तों के आंतक को देखते हुए वरीय पदाधिकारी से शिकायत किया गया। पदाधिकारी से शिकायत के बाद वन एवं पर्यावरण की आखेटक टीम को न्युक्त किया गया। जिसके बाद एक दिन में बारह आवारा कुत्तों को अपना निशाना बनाते हुए वापस लौट गया। ग्रामीणो ने मांग किया है कि एक सप्ताह के लिए वन एवं पर्यावरण टीम के आखेटक को बछवाड़ा बुलाया जाय और किसान मजदुर समेत आम लोगों को आदमखोर कुत्तों के आंतक से मुक्त कराया जाय। बताते चले कि लगातार कुत्ते कटाने की घटना से लोगो के परिजन सहित ईलाके के गांव के लोग चिंतित है। पुरे गांव में भय का माहौल है। कुत्ते की डर से बच्चे बुजुर्ग घर से बाहर निकलना नहीं चाहता है। जरुरी काम से निकलने वाले लोग हांथ में लाठी डंडे लेकर निकलते है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कुत्ते से लोगो की परेशानी को देखते हुए निजात दिलाने की मांग लगातार कर रहे है।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट