डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला में एनीमिया मुक्त अभियान शुरू हो गया है। शुक्रवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी शशांक शुभांकर ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत जिले में कक्षा 6 से 12 तक की सभी लड़कियों और आगनवाड़ी केंद्रों में आने वाली महिलाओं और लड़कियों की जांच की जाएगी।
जिन लड़कियों का हीमोग्लोबिन कम होगा, उन्हें दवाइयां देकर उचित उपचार किया जाएगा।अभियान अगले दो महीने तक चलेगा। हर दिन एक स्कूल और दो आगनवाड़ी केंद्रों में टीम जाएगी और जांच करेगी। उसी समय बच्चियों के रिपोर्ट के अनुसार उनका उपचार भी किया जाएगा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा