एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के विस्तृत जानकारी हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद ने किए प्रेस कॉन्फ़्रेंस

DNB Bharat

एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के विस्तृत जानकारी हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद ने किए प्रेस कॉन्फ़्रेंस

डीएनबी भारत डेस्क 

आज मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्वारा मंडल कार्यालय के सभागार में एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के विस्तृत जानकारी हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने एकीकृत पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी।

एकीकृत पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं

सुनिश्चित पेंशन :

25 वर्ष की न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत। यह वेतन न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा अवधि तक कम सेवा अवधि के लिए आनुपातिक होगा।
सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन: कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत।
सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन: न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर 10,000 रुपये प्रति माह।

महंगाई सूचकांक:
सुनिश्चित पेंशन पर, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन पर और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर।

इस योजना के आ जाने से सोनपुर मंडल के लगभग 10079 कर्मचारी ,जो की एनपीएस( NPS)के अंतर्गत आते हैं वे लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक ,मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी)सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article