डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/सिमरिया सोमवार एकादशी तिथि को सिमरिया धाम सर्वमंगला ज्ञान मंच से गुरुदेव प्रातः स्मरणीय स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने भागवत कथा वाचन में कहा की एकादशी ग्यारहवें इंद्रियों की साधना जिसमें पांच कामेंद्री ,पांच ज्ञानेंद्री ,ग्यारहवें में मन को कहा गया है। जो बंधन मोक्ष का कारण है। मन्एव मनुष्या नाम् कारनम् बंधनम् मोक्षते् ।जिससे मन की साधना होती है, जिसका मन बुद्धि और विवेक से संचालित होता है निश्चित तौर पर उससे सत्कर्म होता है ।
जब मन के द्वारा वह सब संचालित होता है तो इस व्यक्ति से गलत कर्म संचालित होता है । मतलब मन ही मनुष्य के बंधन मोक्ष का कारण है , इसमें बुद्धि और अहंकार यह दोनों सात्विक की अहंकार और अगर बुद्धि सात्विक की हो तो मन भी सात्विक कर्म में अधिक लगता है और तामसी हो तो मन तामसी कर्म में अधिक लगता है, अगर मन राजसी हो तो राजसी कर्म में अधिक लगता है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट