बेगूसराय नगर परिषद अंतर्गत तेघरा के रसोई महल मे आयोजित श्री राम कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय नगर परिषद अंतर्गत रसोई महल परिणय गार्डन के परिसर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्री रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के द्वितीय दिवस सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य और शिष्याओं ने कहा कि श्री रामचरितमानस की गाथा त्याग और समर्पण की गाथा है श्री रामचरितमानस की हर घटना हर पात्र एक इशारा एक संकेत करता है
साध्वी जी ने कहा इस इस जीवन में सीता आत्मा है और श्री राम परमात्मा है हर स्त्री पुरुष का शरीर लंका है और जीव आत्मा इस शरीर रूपी लंका में कैद है और वह सदा श्री राम रूपी परमात्मा से मिलना चाहती है लेकिन मन रूपी रावण मिलने नहीं देता। सीता रूपी जीवात्मा जब व्याकुल होती है तब हनुमान जैसे संत मिलते हैं जो ब्रह्म ज्ञान रूपी मुद्रिका देते हैं जिसे पाते ही सब भ्रम नष्ट होता है और सीता रूपी आत्मा का श्री राम रुपी परमात्मा से मिलन होता है,
बूंद और सागर की भांति ,हंस और परमहंस की भांति। जिस प्रकार सीता रूपी आत्मा श्री राम रुपी परमात्मा से अलग होकर शोक ग्रस्त होती है ठीक इसी प्रकार एक जीव भी परमात्मा से विलग होकर दुख को प्राप्त करता है
इसलिए मनुष्य जीवन में हनुमान जैसा संत चाहिए क्योंकि रामचरितमानस कहती है। संत मिलन सम सुख जग नाही। वास्तविक सुख केवल संतों की शरण में है संत हमें ब्रह्म ज्ञान प्रदान कर अवागमन के चक्र से मुक्त करते हैं संत हमें वह सनातन ज्ञान प्रदान करते हैं
जिसका वर्णन गीता में है। इसी ज्ञान द्वारा ईश्वर का दर्शन संभव है महापुरुष हर युग में भटकी हुई मानव जाति को यही ज्ञान प्रदान करने आते हैं। यह ब्रह्म ज्ञान हमें जीवन में मंजिल पर पहुंचती है । कार्यक्रम में गायक वादक पंडित संत राम जी एवं समस्त तेघरा वासियो का सहयोग सराहनीय रहा ।
डीएनबी भारत डेस्क