डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवान्दपुर पंचायत स्थित पवरा ढाव बुडी गंडक नदी में शुक्रवार को लगभग तीन से चार बजे के बिच अस्नान करने गये एक हीं परीवार के चार बच्चों को ढुब जाने की सनसनीखेज खबर जंगल में आग लगने की तरह प्रखंड क्षेत्र में फैल गई। खबर फैलते ही हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए।उस में कुछ स्थानीय तैराकों ने डुबे हुए बच्चों को खोजने के लिए नदी में क्षलांग लगा दिया जिसके घंटों अथक प्रयास से तीन बच्चों को नदी से निकाला जा सका। वहीं एक अन्य बच्चों की खोज लगातार जारी रहा ।
अत्यधिक अंधेरा और गंडक नदी के दौद्र रूप को देखते हुए शुक्रवार को देर रात तक चौथे शव कि बरामदगी नहीं होने से शनिवार को अहले सुबह से पुनः गोताखोरों ने नदी में डुबकी लगाना शुरू कर दिया तो घंटों मशक्क्त बाद दिलखुश कुमार के शव को बुढ़ी गंडक नदी से निकाला जा सका। वहीं घटना कि सुचना पर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि अनिल मिश्रा, पुअनि विरेंद्र कुमार, वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर,सीओ भाई विरेंद्र लगातार घटना स्थल व घटना से संबंधित पहलुओं पर नजर डालें हुए थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नं 3 के जगदीश साह के 12 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार , बब्लू साह के10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, अर्जुन साह के 12 वर्षीय पुत्र दिपांशु कुमार के रूप में शव को शुक्रवार देर रात तक में निकाला जा चुका है। जबकि फेकन साह के पुत्र दिलखुश कुमार का खोज गोताखोरों के द्वारा किया जा रहा था । जो आज सुबह शनिवार को मिला है।मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त चारों बालक इस्कुल से घर गया और नदी में नहाने चला आया। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से चारों एक दूसरे को बचाने में चारों के चारों डुब गया ।
इस संबंध में मौके पर मौजूद वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर व थाना अध्यक्ष संजीव कुमार,सीओ भाई विरेंद्र ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से कल शाम शुक्रवार को ही तिन शव बरामद कर लिए गए थे। चौथा शव आज शनिवार को बाहर से आए गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया है। उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया है कि एक हीं परीवार के चार बच्चों की डुब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना फैलते ही प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परीजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मौके पर मुखिया दिपक कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय झा , सुरेश पासवान समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट