1952 से लेकर 1962 का चुनाव सब एक साथ ही हुआ था,सभी चुनाव एक साथ होने से खर्च कम होता है और प्रशासनिक कठिनाई भी कम होती है-आरसीपी सिंह
डीएनबी भारत डेस्क
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लगातार आरसीपी सिंह मुस्तफापुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की कवायत काफी तेज कर दी है। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुस्तफापुर गांव में हरनौत विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने एक देश एक चुनाव पर बिल संभव के मुद्दे पर कहा कि 1952 से लेकर 1962 का चुनाव सब एक साथ ही हुआ था। सभी चुनाव एक साथ होने से खर्च कम होता है और प्रशासनिक कठिनाई भी कम होती है। आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्र की जो सच है लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की मैं उनके पक्ष में हूं।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा