नालंदा में केंद्र सरकार एवं अटॉर्नी जनरल का पुतला दहन, चंद्रवंशी समाज के अपमान का आरोप

 

डीएनबी भारत डेस्क 

आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थान पर केंद्र सरकार एवं अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि का पुतला दहन और प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट जरासंध महाराज का अपमान किया है। जिससे चंद्रवंशी समाज में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के नाकामियों को सही ठहराने के लिए काला धन, नोटबंदी और आतंकवाद का तुलना भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट जरासंध महाराज से किया है, जो किसी भी दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं है।

चंद्रवंशी समाज इसको जोरदार विरोध करती है। चंद्रवंशी समाज इन शब्दों को वापस लेने का आग्रह करती है नहीं तो केंद्र सरकार इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहें। उन्हें कहा कि जिस तरह से अटॉर्नी जनरल के द्वारा हमारे समाज के प्रति गलत तरीके से समाज के बीच प्रचार-प्रसार करने का काम किया है इसको लेकर चंद्रवंशी समाज आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी। सम्राट जरासंध मानवीय एवं देवत गुणों के मालिक, आदर्श प्रजा पालक, महान धर्मात्मा एवं ज्ञानी दानी थे। जिन्होंने मगध साम्राज्य से लेकर संयुक्त भारत के अफगानिस्तान तक शासन किया। किसी भी साहित्यकार ने सम्राट जरासंध को अत्याचारी नहीं कहा है।

नालंदा से ऋषिकेश

biharDNBDNB BharatNalandapoliticalpolitics
Comments (0)
Add Comment