डीएनबी भारत डेस्क
शिक्षा विभाग में के के पाठक के बाद अब अपर मुख्य सचिव का पद संभालते ही डॉ एस सिद्धार्थ भी एक्शन में नजर आ रहे हैं। डॉ एस सिद्धार्थ कई नियमों में बदलाव करते हुए व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की कोशिश में लगे हुए हैं। अब उन्होंने एक और फरमान जारी किया है जिससे विभाग में हड़कंप मच गई है।
आदेश के सख्ती से पालन का भी दिशा निर्देश एसीएस ने दिया है। शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुसार अब शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रखंड और जिला स्तर पर जनता दरबार लगाएंगे और लोगों के शिकायतों का निपटारा भी करेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रति सप्ताह एक दिन जनता दरबार लगाएंगे और संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे।
प्रखंड स्तर के पदाधिकारी मंगलवार की शाम 4 बजे से 5 बजे तक जनता दरबार लगायेंगे जबकि जिला स्तरीय पदाधिकारी बुधवार की शाम 4 से 5 बजे तक। जनता दरबार में शिकायतों को सूचीबद्ध करना है साथ ही उनका निराकरण भी करना है। आदेश के मुताबिक जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीआरसी में जनता दरबार का आयोजन करेंगे। इस दौरान वे समस्या को सुनेंगे।