डीएनबी भारत डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में स्थित सबसे बड़े होटलों में एक होटल मौर्या और इसके के मालिक के घर पर रविवार को ईडी ने छापेमारी की। होटल मौर्या के मालिक एसपी सिन्हा के अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने एक साथ छापेमारी की और कई कागजातों को खंगाला। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को भारी मात्रा में कैश और जेवरात बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में बरामद कैश को गिनने के लिए नोट काउंटिंग मशीन मंगाया गया है।
हालांकि अभी कैश और जेवरात बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि होटल मौर्या के मालिक के नियमित रूप से पटना में नहीं रहने के कारण ईडी की टीम ने उनके सीए और अन्य स्टाफ से पूछताछ की साथ ही होटल में बुकिंग और अन्य मामले की जानकारी ली। इस दौरान होटल मौर्या के बारे में ईडी के अधिकारियों ने तमाम जानकारियां ली है साथ ही यहां ठहरने वाले गेस्ट्स की भी जानकारी ली है।
हालांकि छापेमारी के कारणों के बारे में कुछ खास स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन जानकारी मिल रही है कि यूपी के किसी घोटाले या धांधली के मामले की जांच ईडी कर रही है और इसी सिलसिले में कुछ तार इस होटल और इसके मालिक से जुड़े हैं। इसी वजह से यह छापेमारी की गई है।