पुरी-पटना-पुरी स्पेशल एवं भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार

पूर्व मध्य रेल ने यात्री सुविधा को लेकर लिया निर्णय।

पूर्व मध्य रेल ने यात्री सुविधा को लेकर लिया निर्णय

डीएनबी भारत डेस्क 

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 08439/08440 पुरी-पटना- पुरी स्पेशल एवं गाड़ी सं. 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है । पुरी-पटना-पुरी स्पेशल के 09 फेरों तथा भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के 14 फेरों की वृद्धि की जा रही है। इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने विभागीय जानकारी दी है।

विस्तारित अवधि के साथ गाड़ी सं. 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 03.12.2022 से 28.01.2023 तक प्रत्येक शनिवार को तथा पटना से दिनांक 04.12.2022 से 29.01.2023 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी ।

इसी तरह गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से 01.01.2023 से 31.01.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा धनबाद से दिनांक 02.01.2023 से 01.02.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को परिचालित की जायेगी।

#ecrrail
Comments (0)
Add Comment